उत्तर प्रदेश बांदा

पुलिस ने की मध्यस्थता फिर टूटते से बचाया एक परिवार को, हुए दोनो पक्ष संतुष्ट और पुनः एक दूसरे का साथ देने के लिए खाई कसमें

 

बांदा।
पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर काबू पाने तथा उन सभी पर अंकुश लगाए जाने के साथ-साथ परिवार परामर्श केंद्र की मदद से पति पत्नी के बीच हो रहे मतभेदों को दूरकर कई परिवारों को एक करने का कार्य किया जा रहा है। अक्सर ही देखा जाता है कि दाम्पत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर पति और पत्नी के बीच सम्बन्धों में एक दरार उत्पन्न हो जाती है जो गलत फैमियो की मजबूत कड़ी से बनी होती है और कभी कभी तो स्थिति इतनी बिगड़ जाती है की स्थिति सम्बन्ध विच्छेद या एक दूसरे से अलग होने तक आ जाती है। अब बात पुलिस तक पहुँचती है तो हालातों को देखते हुए पुलिस सम्बन्ध जोड़ने का प्रयास करती है और परिवार परामर्श केंद्र में उन गलत फैमियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाता है। इस कार्य मे पुलिस द्वारा समाज सेविकाओं की भी मदद ली जाती है। इसी क्रम में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र निवासिनी स्वेता एवं संजय की 06 माह पूर्व हुई शादी हुई थी कि छोटी छोटी बातों को लेकर नव दंपत्ति के बीच मत भेद उत्पन्न हुआ तो सम्बन्ध विच्छेदन तक पहुंच गया। मामला पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया गया। प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती शालिनी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा दोनों के बीच मध्यशता कर उनके बीच हो रही काफी सारी गलत फहमियों को दूर किया गया तथा पति और पत्नी दोनो ने एक बार पुनः एक दूसरे के साथ जीवनयापन करने की कसम खाई और हर कदम पर एक दूसरे का हमेशा साथ देंगे ये वादा भी किया।

Crime 24 Hours
संवाददाता – रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!