बांदा, 12 अगस्त 2023
आज दिनांक 12/08/2023 को विकास खंड कमासिन जनपद बांदा की ग्राम पंचायत मटेहना के पंचायत भवन में जल जीवन मिशन की एकदिवसीय ग्राम पंचायत स्तर की जन जागरुकता कार्यशाला का जे. पी. मेमोरियल ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से 50 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि सोहन सिंह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए कार्यशाला के पश्चात अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए। कार्यशाला की श्रृंखला में चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता बसंत लाल जी द्वारा बताया गया कि इस योजना में ग्राम समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित जल स्वच्छता समिति की है जल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सम्बोधन किया। रजत त्यागी द्वारा पंचायत के पांच हैंड पंपों का पानी की जांच प्रेमा, सफीना सेख, सीमा आदि के सहयोग से किया गया । जांच में मुख्य रूप से क्लोराइड की मात्रा प्रति लीटर 600 से 800 मिलीलीटर पाई गई। मुख्य वक्ता बसंत लाल, विनय कुमार, उमेन्द्र सिंह पाल, योगेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन की जानकारी दी।
Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार