Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

धाता नगर पंचायत में बनेगी पहली स्थाई कान्हा गौशाला

 

खागा / फतेहपुर ::-

धाता नगर पंचायत क्षेत्र के पहली बार माननीय विधायक कृष्णा पासवान तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयास से भव्य कान्हा गौशाला का निर्माण होगा जिसमें की लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक लागत से होने वाली कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद से भी 500 क्षमता वाली गौशाला का निर्माण शुरू किया जाएगा जिसमें की छुट्टा मवेशियों से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष व विधायक कृष्णा पासवान ने बड़ा कदम उठाया जिसमें की स्थाई कान्हा गौशाला निर्माण का प्रस्ताव बीते दिनों शासन को भेजा गया था और एक करोड़ 67 लाख 79 हजार रुपए की लागत से होने वाली कान्हा गौशाला के निर्माण को बीते दिनों ही शासन ने मंजूरी दी थी जिसमें की 500 पशुओं की क्षमता वाली कान्हा गौशाला की प्रक्रिया के बीच नगर पंचायत धाता
प्रशासन ने प्रारंभ कर दिया है और अत्यधिक गौशाला नगर पंचायत धाता के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी जी के अनुसार गौशाला में पेयजल के लिए पंपिंग सेट लगाया जाएगा और टीन सेट लगेंगे जिसमें
की पशुओं के चारा रखने के लिए अलग से कक्ष का निर्माण भी किया जाएगा और मवेशियों के नहलाने के लिए छोटे तालाब का समुचित व्यवस्था की जाएगी

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!