Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

नगर मजिस्ट्रेट ने क्षय रोगियों को पोषक तत्वों की किट वितरित किया

 

बांदा 12 मई 2022

प्रधानमंत्री भारत सरकार के आवाहन पर प्रदेश सरकार का संकल्प है जी वर्ष 2025 तक उत्तर प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल उत्तर प्रदेश की अभिप्रेरणा वा उनका अनुसरण करते हुए नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आज गोद लिए हुए tv मरीजो शाहरुख खान निवासी M- 18 बर्फ फैक्ट्री के सामने वाली गली, बांदा को मूंगफली- 1 किलो, भुंजा हुआ चना- 1 किलो, गुड- 1 किलो, सत्तू- 1 किलो, तिल/गजक/ड्राइफूड- 1 किलो वा न्यूट्रीशिनल शप्लीमेंट (यथा हॉर्लिक्स बोर्नवीटा कंप्लेन आदि)- 1 किलो दिया गया।
नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने बताया की गोद लिए गए क्षय रोगियों को अपने स्त्रोतों से पौष्टिक आहार न्यूनतम 6 माह अथवा उपचार अवध से पूर्ण होने तक जो भी बाद में हो प्रत्येक माह निम्न किट के रूप में प्रत्येक क्षय रोगी को उपलब्ध कराया जाएगा। और रोगी को नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने पूरा विश्वास दिलाया की उपचार हेतु किसी भी प्रकार से घबराना नहीं है अगर किसी प्रकार की इलाज में कोई समस्या व दिक्कत आती हो तो उसके लिए मुझसे सीधा बता सकते हैं मैं तत्काल हर संभव आपकी पूर्ण मदद करूंगा।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!