Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

अब्बासी सोसाइटी शुरू करेगी निशुल्क एम्बुलेन्स व रक्तदान सेवा

सम्भल

अब्बासी सोसाइटी शुरू करेगी निशुल्क एम्बुलेन्स व रक्तदान सेवा

शहर में ठंडे पानी के प्याऊ लगाने का बैठक में लिया गया निर्णय
प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक जमाल एड0 के आवास पर बनाई गई नई कार्यकरिणी द्वारा आगामी जनसेवी कार्यो की रणनीति
काफी संख्या में उपस्थित सोसाइटी पदारिकरियो द्वारा रखे गये विचार

संभल: अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजूकेशनल सोसाइटी रजि0 की नई कार्यकरिणी की बैठक का आयोजन थाना नाखासा इलाके के हुसैनी रोड़ पर सोसाइटी उपाध्यक्ष फारूक जमाल एड0 के आवास पर किया गया जिसमे विचार रखते हुए डॉ तनवीर हैदर ने कहाकि सोसाइटी की नई कार्यकरिणी द्वारा भविष्य में तेज गति से निःशुल्क एम्बुलेन्स रक्तदान व पानी के प्याऊ जैसे जनसेवी कार्यो को अंजाम दिया जायेगा और अपने जिले की प्रमुख जनसमस्याओं को जनहित के लिये उठा कर जनता को उसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा
महिला विंग अध्यशा शाजिया खां ने बताया कि सोसाइटी की ओर से जल्द ही एक वाहन की व्यवस्था कर गरीब मरीजो को एक अस्प्ताल से दूसरे अस्प्ताल में रेफर करने पर निशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी

डॉ रशिक अनवर द्वारा भीषण गर्मी के इस मौसम में शहर के प्रमुख चौराहों व मलिन बस्तियों में ठंडे पानी के प्याऊ लगाने की घोषणा की गई
यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली ने कहाकि गरीब विधवा दस महिलाओ को प्रत्येक माह पांच सो रुपये की पेंशन दी जा रही है और अब यूथ विंग कमजोर असहाय महिलाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से सिलाई मशीनें भी वितरित करेगी ताकि वह महिलाये अपने परिवार का पेट पाल सके
कानूनी सलाहकार सुब्हान अहमद एड0 ने बताया कि सोसाइटी द्वारा समय समय पर गम्भीर रोगों से पीड़ित लोगों व सड़क हादसों में घायलों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर सोसाइटी के रक्तदाताओं द्वारा उन्हें निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जायेगा ताकि रक्त की कमी के चलते कोई मोत का शिकार ना हो
बैठक में उपस्थित सोसाइटी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक जमाल को शॉल ओढ़ाकर व फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ओर नये सदस्यों अन्हार पाशा सैय्यद फारुख हाजी एहतेशाम आदि सदस्यों को मनोनयन पत्र वितरित किये गये
इस दौरान नावेद शान मोहम्मद सलमान आसिफ अब्बासी जमील उर रहमान आमिर सुहैल शुऐब अहमद अब्बासी अज़ीम सरवर मो0 आलम मुज्जमिल हसन वकील अहमद मो0 ज़ैद सादिक हुसैन मो0 फहीम अब्बासी सहित अनेक सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे
बैठक का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष फरमान हुसैन अब्बासी व अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी ने कसेव
अंत मे प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक जमाल एड0 ने बैठक में आये सभी लोगो का आभार जताते हुए सोसाइटी के कार्यो ओर सदस्यों के फोटो. ब्लड ग्रुप .व नाम और पद वाली बुकलेट तैयार कराने की जानकारी देकर बैठक का समापन किया

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!