Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

केशरवानी वैश्य सेवा समिति खागा फतेहपुर के पदाधिकारियों ने बुलाई आवश्यक बैठक

केशरवानी समाज के अग्रज गुरु कश्यप ऋषी व बंजारी माई की पूजा का होगा कार्यक्रम

केशरवानी समाज के मेघावी छात्र -छात्राओं व मेंहदी,रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित

खागा फतेहपुर ::- इस वक़्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू करवा दें कि केशरवानी समाज के अग्रज कश्यप ऋषि व बंजारी माई की पूजा करवाने हेतु केशरवानी वैश्य सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एक आवश्यक बैठक केशरवानी वैश्य सेवा समिति खागा फतेहपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र केशरवानी के आवास में बुलाई गई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया इस वर्ष केशरवानी समाज के अग्रज कश्यप ऋषि व बंजारी माई की पूजा दिनाँक 25-09-2023 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमे सुबह पूजा व हवन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात केशरवानी समाज के बच्चे रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में सहभागिता निभाएंगे।

केशरवानी समाज के संरक्षक ज्ञानेंद्र गुप्ता ने कहा कि केशरवानी समाज के जो भी मेघावी छात्र-छात्राएं 80 ℅ से अधिक नंबर लाये है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा वो मार्कशीट की छाया प्रति व एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर दिनाँक 20-09-2023 तक महामंत्री संतोष केशरवानी ( धर्मशील प्रिंटिंग प्रेस ) जिनका मोबाइल नंबर 94154 82374 है इनसे संपर्क कर लें ताकि समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित किया जा सके ।

इस मौके पर केशरवानी वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र केशरवानी,महामंत्री संतोष केशरवानी,कोषाध्यक्ष हरिओम केशरवानी,संरक्षक ज्ञानेंद्र गुप्ता, खण्ड अंकित केशरवानी,खण्ड प्रभारी आशीष केशरवानी,सुरेश चंद्र केशरवानी,राकेश केशरवानी,मीडिया प्रभारी आलोक कुमार केशरवानी सहित जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

Crime24hours/News Editor Alok Kumar Kesharwani

error: Content is protected !!