Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को निःशुल्क दवाएं किया वितरण

 

खागा / फतेहपुर ::- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा पकवारा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो, विजयीपुर व अकोढिया में स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय व चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह ने फीता काटकर किया। और नमो टी स्टाल लगाकर मरीजों को दवाएं वितरित किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर के अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 65 मरीजों को नमो टी स्टाल के माध्यम से दवाएं वितरित की गई है और उन्होंने बताया कि लगभग 25 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है और 10 आयुष्मान कार्ड लोगों के बनाए गए हैं। वही स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने बताया कि इस मौके पर लोगों को पोलियो अभियान चलाकर टीकाकरण व बूस्टर डोज लगवाया गया है और मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरण की गई है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई मैं चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया और बच्चों को पोलियो ड्राफ्ट एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया तथा स्वयं अपने बूस्टर डोज लगवाए इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव शंकर राकेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडे जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कमला दुबे धर्मेंद्र मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इसी तरह से पकड़िया गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरण की गई इस मौके पर स्वयंसेवक संघ के कृष्ण स्वरूप सिंह रामचंद्र सिंह रमेश सिंह कौटिल्य कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार पांडे, राजेश कुमार पटेल ,ए आर ओ सोमनाथ, बीसी पीएम नईम अहमद, बीपी प्रज्ञा सचान, फार्मासिस्ट डॉक्टर जादौन, प्रयोगशाला सहायक बाल्मीकि, प्रयोगशाला सहायक ए एन एम कोमल, बुंदेलखंड राज्य समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!