फतेहपुर ::-
गंगा नहाने गए 3 वर्षीय माशूम की गंगा में डूबने से हुई मौत
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम,देखने वालों का लगा ताँता, पुलिस एंव स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्कीयू जारी
आज सुबह साढ़े आठ ( 8:30 ) बजे की घटना,खोज- बीन में अभी पुलिस एंव गोताखोरों के हाथ खाली
मामला – थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र मनोज कुमार व अपनी पत्नी के साथ आज सुबह 8:30 अपने गांव के पास ही किनारे में अस्थाई घाट में गंगा नहाने गए थे, मृतक जगन कों परिजनों ने नहलाकर बाहर ही किनारे खड़ा कर दिया। और ज़ब मनोज अपनी पत्नी के साथ गंगा नदी में नहाने लगे। तभी अचानक देखा तो बाहर जगन दिखाई नहीं दिया। आसपास नज़र नहीं आने से पत्नी ने गांव में सूचना दिया, गांव में ख़बर सुनते ही लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा। स्थानीय गोताखोरों के काफ़ी खोज बीन के बाद भी अभी पता नहीं चला, मौके पर थाना प्रभारी व नौबस्ता चौकी इंचार्ज सूरज कुमार कन्नौजिया अपनी टीम के साथ सुबह से रेस्कीयू अभियान चलाये हुए हैं। हलांकि अभी तीन वर्षीय माशूम के बारे में कोई सुराख़ हाथ नहीं लगा।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी