फतेहपुर ::-
गांव में ही पानी टंकी बनाये जाने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी खागा से किया मुलाक़ात के लिए रवाना
प्रधान पति के प्रस्ताव से पानी टंकी अपने भादर गांव में लें जाने से हो रहा विरोध
ग्रामीणों ने प्रधान पति पर गांव में अक़्सर लड़ाई – झगड़े कराने का लगा रहें आरोप
प्रधान पति के कारण गांव में बढ़ रहा विवाद / अपराध
मामला- ऐरायाँ विकास खंड के भादर पंचायत के काशीदास पुर टिकरी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल की योजना से पानी टंकी बनाने का प्रस्ताव हुआ था, जिसमें कि ग्राम प्रधान रेनुका तिवारी के पति राजेश तिवारी अपने गांव भादर में ही लगवाना चाहते हैं। जबकि खास बात तो यह है कि भादर गांव में 17 साल पहले ही पानी टंकी लग चुकी है, जो कि कागजो में भी पूर्ण रूप से चल रही है।
ग्रामीणों ने कहा यदि दोबारा पानी टंकी भादर गांव जाति है तो इस काशी दास पुर टिकरी में पाइप लाइन नहीं लगाने देंगें।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी