फ़तेहपुर जनपद के ब्लाक ऐराया में नामांकन की सारी तैयारियां उपजिलाधिकारी श्री प्रह्लाद सिंह व क्षेत्राधिकारी श्री गयादत्त मिश्रा ने अपनी देखरेख में पूरी करवा ली थी।और सुबह से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी,जिसमे कोतवाली खागा की पुलिस ने अपना अच्छा सहयोग दिया।कोविड 19 को देखते हुए मास्क लगाने के बाद ही अंदर जाने दिया गया।वही जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,व मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी नामांकन केंद्रों में जा कर निरीक्षण किया,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी ने ऐराया ब्लाक का भी निरीक्षण किया।साथ ही नामांकन हेतु सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और बढ़ते कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्ट्रेंसिंग के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिया।ऐराया ब्लाक में आज ग्राम प्रधान के लिए 417 व सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 95 व क्षेत्र पंचायत के लिए 232 नामांकन हुए।खागा तहसील क्षेत्र में धाता,विजयीपुर, ऐराया, व हथगाम में शांतिपूर्ण नामांकन किया गया।
Crime 24 hours
संवाददाता विनोद वर्मा की रिपोर्ट