खागा / फतेहपुर ::-
फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र भोगलपुर ग्राम प्रधान घनश्याम पाल टक्करी ने तो हद पार कर दी कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय भोगलपुर की प्रधानाचार्या अलका रानी से बिल्डिंग निर्माण कार्य कराने की चेक अपने नाम कटवाने का प्रकरण रखा लेकिन प्रधानाचार्या अलका रानी ने कहा हम खुद बिल्डिंग निर्माण कार्य करवाएंगे।बस प्रधान घनश्याम पाल टक्करी उसी दिन से विद्यालय में प्रधान घनश्याम पाल टक्करी की राजनीति सुरु हो गई जिसमें आज यहां तक कि फतेहपुर जिलाधिकारी महोदया के पास तक बच्चों और अभिभावकों को लेकर पहुंचे। जबकि भोगलपुर गांव के लोगों का कहना है कि कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई से लेकर भोजन में कोई कमी नहीं है। और यहां तक कि कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय भोगलपुर विद्यालय के अध्यक्ष नवाब अहमद ने कहा मेरे घर से चार बच्चे पढ़ते हैं कोई कमी नहीं है।
और जो वीडियो एक लड़के का साईकिल पर अनाज की बोरी लेकर पैदल जा रहें हैं वह रसोइया का बेटा है जो तीन साल पुराना वीडियो है और वह लड़का पढ़ाई छोड़ दिया है। और अभिभावकों के साथ विद्यालय में ही बच्चों ने भोजन की तारीफ करते हुए कहा दूध,फल भी हम लोगों को मिलाते हैं। कभी भोगलपुर पढ़ाई-लिखाई और खेल कूद में गिना जाता था लेकिन जब से घनश्याम पाल टक्करी प्रधान विद्यालय में जा कर राजनीति सुरु कर दिया तब से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था खराब हो गई है। प्रधान हम लोगों को पांच महीने से विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका रानी के खिलाफ खबर कवरेज करने के लिए कह रहे थे। लेकिन संयोग से बी ओ श्रवण कुमार पाल जी विद्यालय की सिकायत पर जांच करने गए थे उसी दिन मीडिया टीम भी पहुंच गए तो वहां विद्यालय में तो जलभराव था जो प्रधान द्वारा इंटरलिंक कराई गई है जिसमें पानी का निकाश ही नहीं है। और विद्यालय के अंदर सफाई व्यवस्था ध्वस्त देखने को मिली।
ब्यूरो रिपोर्ट