बांदा

जनपद बांदा में हर्ष के साथ मनाई गई बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

जनपद बांदा के जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 तिंदवारी से है जहां पर आज सामाजिक समरसता के अग्रदूत, शोषित, पीड़ित एवं वंचित समाज के मसीहा, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती को भाजपा ने प्रत्येक बूथ में समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्र निर्माण को समर्पित बाबासाहेब के योगदान को याद किया।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 तिंदवारी तृतीय अंतर्गत ग्राम मुंगूस के बूथ नंबर 239 में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती को मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत वार्ड प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहेब की विशेषता रही है कि उनके विचार हर कालखंड के लिए, हर पीढ़ी के लिए, समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उपकारक रहे हैं। उनके विचारों में एक ताकत थी। एक तपस्या, एक अर्थ था जो राष्ट्र को समर्पित था। इस अवसर पर द्विवेदी ने मानव मानव एक समान एवं तथागत बुद्ध की करुणा का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, सेक्टर संयोजक अनिल सिंह पटेल, बूथ अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, शिवम अवस्थी, विवेक सिंह, राकेश, सुरेंद्र, हरिशंकर अवस्थी, अरुण सिंह, तेजनारायण, मोहन विश्वकर्मा, राहुल अनुरागी, विक्रम कोटार्य, श्याम यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

error: Content is protected !!