जनपद बांदा।
खबर जनपद बांदा के कमासिन क्षेत्र से है जहां पर ऐसी आर सी सी रोड बनवाई गई है जहां पर न ही किसी का आना जाना होता है और न ही कोई राहगीर उस रास्ते का उपयोग कर सकता है। आपको बता दे कि पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम वर्मा के प्रतिनिधि श्री अरविंद वर्मा व ठेकेदार के द्वारा विकासखंड कमासिन में वन विभाग की नर्सरी के सामने बनवाई गई है आर सी सी रोड , परंतु इस आर सी सी रोड का उपयोग जनता तो दूर की बात है जानवरों के उपयोग में भी नहीं है क्योंकि यहां आस-पास कोई आबादी नहीं है यह आर सी सी पूर्णता सरकार का खजाना खाली करने के लिए खेतों में बना दी गई है। जब लोगो द्वारा जानकारी की गई तो पता चला की यहां किसी का आना जाना नही होता है तो फिर ऐसी जगह पर आर सी सी रोड बनवाने का क्या फायदा जो किसी के काम ही न आ सके। ऐसे में गद्दी में विराजमान लोग कर रहे है सरकारी खजाने का गलत इस्तेमाल और शासन प्रशासन भी नही दे रहा है किसी भी प्रकार का ध्यान। यह आरसीसी पूर्णता निराधार है नीरज गुप्ता के द्वारा बताया गया कि यह आरसीसी बनवाने के एवज में खेत मालिक से भी पैसे लिए गए हैं जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत करवाया गया परंतु आज तक प्रमुख प्रतिनिधि के खिलाफ व ठेकेदार के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि यह सरेआम सरकारी धन का दुरुपयोग है इसकी जांच उच्च अधिकारियों के द्वारा होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट