जनपद बांदा।
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा केन नदी तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौजूद समिति के जिला प्रमुख श्री महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि नदियों को देश स्वच्छता हेतु संकल्पित है क्योंकि कूड़ा- कचरा, पॉलिथीन, शमशान की राख व पूजन अवशेष डालने से जल प्रदूषित होता है जो कई बीमारियों को जन्म देती है। गौ रक्षा समिति बांदा ने उसको बचाने के लिए संकल्प लिया है। आगे उन्होंने बताया कि नदियां हम सभी के लिए जीवनदायिनी है। अतः समिति सम्मानित जनमानस से अपील करती है कि नदियों, तालाबों व कुओं को प्रदूषित होने से बचाना होगा स्वच्छता अभियान में सहयोग करें आरती के दौरान रजनीश प्रजापति ने डमरु व शंख सागर गोयल ने बजाया। आए हुए सभी आरती भक्तों ने जय श्री राम व केन मैया की जय कारा लगाकर आरती विराम के पश्चात लाई- गरी का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर सर्वश्री वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता, जिला प्रभारी देवीदास गिरी महाराज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, भाजपा जन समर्थक मंच जिलाध्यक्ष आलोक निगम, रामलाल कुशवाहा, जिला मंत्री आलोक प्रजापति, व्यापार मंडल नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री प्रेम गुप्ता, अनुज गुप्ता, सागर गोयल, कुलदीप नामदेव, विक्की बनिया, धीरज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार जिला, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी, इंद्रजीत प्रजापति, राम रूप, ब्लॉक मंत्री सत्यम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट