सुपर मार्केट खागा में आज़ादी का 75 वां अम्रत महोत्सव मनाया गया
खागा फतेहपुर ::-आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
देश को आजाद कराने के लिए हजारों वीर सपूतों को अपना जीवन खपाना पड़ा। इन्हीं सेनानियों की कुर्बानी को याद करने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। शनिवार से तीन दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया गया है।
सरकार ने इस उत्सव का नाम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ रखा है. अमृत महोत्सव का अर्थ है ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के 75 साल. पीएम मोदी ने मार्च 2021 में गुजरात के साबरमती आश्रम अहमदाबाद से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ शुरू किया था, जो 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा.
अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से सुपर मार्केट खागा स्थिति श्री जगन्नाथ चिकित्सालय में मनाया गया व्यापार मण्डल कंछल गुट की अध्यक्ष माया शिवहरे ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत ध्वजारोहण किया जिसमें सभी नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी क्रम में झंडारोहण तथा प्रभात फेरी का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती माया शिवहरे श्रीमती कुसुम साहू श्रीमती गोमती साहू तथा सुपर मार्केट के समस्त व्यापारी और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्री शिव स्वरूप जी तथा साथी डॉक्टर कमल गुप्ता श्री राजेश योगी जी श्री सुनील सोनी जी बहनों में प्रमुख रूप से चेल्सी गोयल खुशी कौशल जी ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर लगभग सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
Crime24hours/News Editor Alok Kumar Kesharwani