बांदा, 06 अगस्त 2023
बांदा जनपद के सहेवा गांव में आज दिन बुधवार को समाजसेवी सुमित शुक्ला ने ग्राम सहेवा के भगवती तालाब सहित अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया तथा गांव वालों से अपील भी की प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक – एक पेड़ अवश्य लगाएं और उन्हें तैयार कर लें जिससे खत्म हो रही वन सम्पदा में पुनः वृद्धि हो सके सुमित शुक्ल ने कहा कि बुंदेलखंड में लगातार वृक्ष कटाई जारी हैं तथा वृक्षारोपण के नाम पर फोटो सूट किया जा रहा है तथा अन्ना गोवंश भी एक कारण है जिस वजह से खुली जगह पर वृक्षारोपण कार्य मुश्किल हो गया है अतः हम लोग हजार पेड़ की जगह दस पेड़ ही लगायें किंतु हमारी बहादुरी इसमें है कि उन पेड़ों को सही सलामत तैयार कर सकें। बुंदेलखंड पहाड़ और पेड़ की भूमि है इसलिए बुंदेलखंड के मूलस्वरूप को बनायें रखने के लिए व अपनी आय में वृद्धि करने के लिए अपने खेतों में तालाब के किनारे या खाली जमीन पर फलदार व छाया दार पेड़ जरूर लगाए जिससे आय भी बढ़ेगी पर्यावरण स्वच्छ होगा और सामाजिक स्तर में भी सुधार होगा। इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला सुभाष मिश्रा अखिलेश कुशवाहा शिवम मिश्रा संजय प्रजापति लक्ष्मीकांत तिवारी लवलेश कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार