Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

फतेहपुर जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से छात्राओं को टेबलेट किया वितरित

 

फतेहपुर 14 सितम्बर,2022

कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से Byjus सहयोग से 34 छात्र/छात्राओ को टेबलेट वितरित किए । जिलाधिकारी ने कहा कि 2 साल अध्ययन के बहुत ही महत्वपूर्ण है जो जीवन का मार्ग प्रसस्त करेंगे, इसलिए मन लगाकर पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करे, टेबलेट का उपयोग पढ़ाई के कार्य मे ही करे । उन्होंने कहा कि छात्र अपने लक्ष्य के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लक्ष्य निर्धारित करें । Byjus के द्वारा जनपद में 34 छात्र/छात्राओ को मुक्त ऑनलाइन क्लास दिलाई जाएगी । 34 बच्चों का चयन 250 बच्चों में से हुआ है जिन्होने एक परीक्षा पास करने के कार्यक्रम में शामिल हैं। यह प्रोग्राम को फतेहपुर में चलाने के लिए श्री शर्मा प्रोग्राम मैनेजर रहेंगे ये प्रोग्राम 2 साल के लिए है जिसमे 11वीं के बच्चे जेईई और एनईईटी की तैयारी करेंगे। भारत के टॉप टीचर्स के द्वारा आकाश बायजूस बच्चों को प्रीमियम क्वालिटी की पढाई करने में मदद करेगा और साथ ही साथ बायजूस की प्रीमियम ऐप का भी एक्सेस बच्चों को फ्री में दिया गया है।
यह प्रोग्राम नीति आयोग और बायजूस के सपोर्ट से करियर प्लस प्रोग्राम के नाम से शुरु हुआ है। क्लास 15 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है जिससे बच्चे घर बैठ कर भी क्लासेस अटेंड कर सकते हैं।

Crime 24 hours न्यूज़ चैनल फतेहपुर से संवाददाता रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!