खखरेरू / फतेहपुर ::-
थाना नगर पंचायत खखरेरू के अंतर्गत प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंपोजिंट विद्यालय सूदनपुर विकास खण्ड विजयीपुर फतेहपुर मे वार्षिकोत्सव व छात्रों का विदाई समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि श्री रजनीश श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी विजयीपुर व श्री राम पूजन पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी धाता व जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित किया व माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी आगंतुकों को माला पहना कर, रोली लगाकर व फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो सभी लोग दंग रह गए बच्चों ने आधुनिकता से लेकर अपनी संस्कृति तक झांकी के माध्यम से दिखाया, और वही रानी लक्ष्मी बाई के डांस ने सभी में जोश भरा तो कॉमेडी डांस ने सभी को खूब हँसाया स्कूल चलो अभियान की रैली निकली तो बकरी नहीं चराएंगे स्कूल पढ़ने जायेगे पर गीत हुआ सुदामा ने सभी को गुदगुदाया तो मटकिया फूट जाएगी व तेरी मेरी कट्टी ने सभी को गोकुल की याद दिला आखिर मे पिछले 8 वर्षों से साथ रहे बच्चों को विदाई ने रुला दिया
इनके अतिरिक्त कार्यक्रम मे
विशिष्ट अतिथि श्रवण पाल खण्ड शिक्षा अधिकारी ऐराया, डायट मेंटर रमेश सोनकर, SRG राधेश्याम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, ARP टीम से यजुर्वेद जी, पुष्पेन्द्र जी , दिनेश सिंह जी हितेंद्र, धर्मेंद्र, योगेन्द्र, शिवेश, मुकेश, सुभाष, समस्त विद्यालय परिवार सूदनपुर व विकास खण्ड के सैकड़ों अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे
समस्त BEO महोदय ने कहा कि सभी छात्रों को शुभ आशीष प्रदान किया और कहा परिषदीय स्कूल में ऐसे कार्यक्रम दुर्लभ ही होते है
SRJ राधेश्याम जी ने कहा इतने सुदूर क्षेत्र मे ऐसे बड़े कार्यक्रमों का होना समाज को आईना दिखाते है की जब मन से ठान लिया जाय तो कुछ भी असम्भव नहीं है
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा