Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

विद्यालय परिसर के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत लाइन निकलने से बच्चों के सर मडरा खतरा ग्रामीणों में आक्रोश

 

खागा / फतेहपुर ::- ऐरायां विकास खण्ड के शिक्षा क्षेत्र कर्मेपुर मजरे बेचू का पुरवा में प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन निकलने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सर खतरा मंडरा रहा है।जिसकी शिकायत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों सहित ग्राम प्रधान ने आलाधिकारियों सहित विभाग के जिम्मेदाराना अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्मेपुर मजरे बेचू का पुरवा में विद्यालय के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन निकलने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सर पर खतरा मंडरा रहा है।वही गांव के कन्हैया लाल पटेल, सुनील पटेल, विकास पटेल सहित दर्जनों से अधिक लोगों ने बताया कि इस प्राथमिक विद्यालय में गांव के सैकड़ों बच्चे पढ़ने जाते हैं। और विद्यालय के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन निकली हुई हैं। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के ज़िन्दगी मौत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।वही विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल वर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में गांव के कुल 105 छात्र पढ रहे है।वही जेई गुलाब चन्द्र ने बताया कि विद्यालय के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन निकलने की जानकारी है। मैंने इसका सर्वे कर लिया है। और विद्यालय के पीछे हाल ही में मकान बने हुए हैं।सभी ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन के नीचे बने हुए हैं। और कोई स्थान खाली नहीं है। जिससे लाइन निकाली जा सके।यदि ग्राम प्रधान इसके लिए अलावा कोई स्थान चिन्हित कर देते हैं तो हम कोई न कोई विकल्प अवश्य निकालें गें।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!