खखरेरू / फतेहपुर ::-
खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना नगर पंचायत खखरेरू के खागा कोट रोड दरियापुर गांव के समीप ससुर खदेरी नदी 2 क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से बारिश का पानी आ जाने से स्कूली बच्चे समेत क्षेत्रीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं जिसमें कि दरियापुर के पास ससुर खदेरी नदी के ऊपर बन रहे पुल का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जिसमें की पुल के ऊपर से बारिश का पानी बहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कि ठेकेदार द्वारा पुराने रपटा पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण करने का कार्य शुरू किया गया और ठेकेदार ने निकलने के लिए कोई मजबूत रास्ता नहीं बनाया जिससे कि लोग अपनी जान जोखिम मैं डाल कर इस नदी को पार करते हैं जिससे कि इस मार्ग में कोट खागा से प्राइवेट बसें चलने वाली रोडवेज बस सहित स्कूली बच्चे मजदूर व राहगीर जो कि अपने काम से इधर उधर जाना पड़ता है जिससे कि इस नदी में ज्यादा पानी आ जाने से नाव की व्यवस्था की जाती है जो कि ठेकेदार द्वारा उचित रास्ता ना बनाने के कारण ग्रामीणों व बस वालों ने चन्दा मिलाकरअपने से मिट्टी डाल करके आवागमन का रास्ता बना लिए जिसमें की गांव तक चार पहिया व एंबुलेंस बच्चों को स्कूल आने जाने में और बीमार पड़े हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके जो कि पानी के तेज बहाव के कारण पुराई गई मिट्टी बह गयी जिससे कि दर्जनों गांव जैसे कोट मीनातारा गाजीपुर दरियापुर बलवंतपुर चंदापुर खलवा गाजीपुर के लोगों को और यमुनापार के व्यापारियों का आवागमन खखरेरू खागा फतेहपुर बना रहता है जिसमें की छात्र एवं छात्राओ को विद्यालय जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि रपटा पुल होने के कारण निकलने में असुविधा होती है जो कि धीमी गति से पुल का निर्माण होने के कारण लोगों को नदी पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे कि कोट दरियापुर चंदापुर सहित सैकड़ों गांव को नदी पार खखरेरू कुली
शिवपुरीआने जाने के लिए 40 किलोमीटर दूरी के सिवा कोई रास्ता भी नहीं
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा