संजय कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
जिले के बिहार विकास खंड के गोगोर ग्राम पंचायत में अशोक कुमार पांडे जी के यहां अलवर राजस्थान से पधारे हुए प्रख्यात संत स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य के मुखारविंद से क्षेत्रवासी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं ।श्रीमद् भागवत कथा 25 मार्च 2023 से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई है। आज श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन है। आज भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य कथा स्थल पर होगा ।भक्तजनों का काफी उत्साह श्री कृष्ण के प्राकट्य को लेकर देखा जा रहा है ।श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा बहुत ही बेहतर ढंग सेआयोजन की तैयारियां पूर्ण की गई हैं ।स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर पापचर “होता है भगवान जीवो के कल्याण के लिए अवतरित होते हैं। इसलिए लोगों को अपने धर्म के प्रति आस्था वा सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए अपने हृदय में लोगों के प्रति प्रेम व भाईचारे की भावना का विकास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भगवान की लीलाएं अलौकिक एवं अनंत है, उन्हें प्राप्त करने के लिए हमें एक अच्छा साधक बनना होगा, तभी हमारा जीवन कृतार्थ होगा, हमें ईश्वर की अनुकंपा प्राप्त होगी ।कथा स्थल पर भक्त जनों की काफी भीड़ देखी जा रही है ।अधिवक्ता समाज सेवी अरविंद कुमार पांडे लगातार व्यवस्था का संचालन कर रहे हैं ,इसके साथ ही साथ शरद कुमार शुक्ल ,विष्णु प्रकाश शुक्ला, सूरज कुमार शुक्ल, पंकज कुमार शुक्ल का पारस्परिक सहयोग कथा स्थल पर देखा जा रहा है ।चारों तरफ भक्ति मय वातावरण बना हुआ है। कथा विश्राम आगामी 2 अप्रैल 2023 को होगा। 3 अप्रैल 2023 को कथा स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।भक्तगण अधिक संख्या में पहुंचकर अपने जीवन को धन्य बनाने का कार्य कथा श्रवण के माध्यम से कर रहे हैं। कथा स्थल की सजावट तथा कथा स्थल का भक्ति मय वातावरण लोगों को आह्लादित कर रहा है।