प्रतापगढ़

जिला जज प्रतापगढ़ के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का आंदोलन समाप्त, कल से न्यायिक कार्य होने की पूर्ण संभावना

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश,
जिला जज प्रतापगढ़ संजय शंकर पांडे के आश्वासन तथा लिखित आदेश देने के पश्चात अधिवक्ताओं का आंदोलन आज समाप्त हुआ। बता दे कि जिले के अधिवक्ता गण लालगंज तहसील में पुराने स्टेट वादों का स्थानांतरण किए जाने, तथा जिला जज के अमर्यादित व्यवहार को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे । किंतु जिला जज महोदय प्रतापगढ़ के लिखित आदेश देने के बाद आज जिले के अधिवक्ताओं ने आंदोलन को समाप्त कर न्यायिक कार्य किए जाने की घोषणा कर दी। जिसको लेकर जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों,वादकारियों, तथा अधिवक्ता बंधुओं ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया है। अब न्यायिक कार्य कल से होने की पूर्ण संभावना बन गयी है। बता दें कि जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन, वकील परिषद, तथा जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जिले के समस्त अधिवक्ताओं के सहयोग से अंततः वकीलों के संघर्ष के सामने जिला जज महोदय प्रतापगढ़ को झुकना पड़ा, और जिला जज महोदय प्रतापगढ़ ने आज तीनों बार की संयुक्त मीटिंग बुलाकर लिखित रूप से लालगंज के पुराने स्टेट केस लालगंज में स्थानांतरित न किए जाने का आदेश जारी कर दिया। तथा अधिवक्ताओं के सामने खेद भी प्रकट किया। ऐसी स्थिति में तीनों बार के पदाधिकारियों ने जिले के समस्त अधिवक्ताओं की सलाह से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी।अब जिले में न्यायिक कार्य कल से पुनः संचालित होने की पूर्ण संभावना बन गयी है।

error: Content is protected !!