Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी कार्यालय अलोना पंप कैनाल की जर्जर स्थित की समस्याएं लेकर पहुंचे पैलानी तहसील के अलोना गांव के ग्रामीण

 

जनपद बांदा।

खबर जनपद बांदा से है जहां पर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अलोना गांव के ग्रामीण लोगों ने शिकायत पत्र देते हुए जिलाधिकारी आंनद कुमार को बताया कि अलोना पंप कैनाल 40 क्यूसिक थी लेकिन आज वर्तमान समय में अधिशाषी अभियंता ने एक बार्ज पूरी तरह से खुलवाकर पूरा समान गाँव के अंदर रखवा दिया है, बार बार कहने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है , यही स्थित अगर बनी रही तो अलोना गाँव के गरीब काश्तकार भूखो मर जायेंगे, मांग की है कि अलोना पंप कैनाल की कार्य अक्टूबर महीने से पहले बनवाकर अलोना पंप कैनाल चालू करवायी जाऐ।
इस मौके पर शिवशंकर, कामता सिंह, जगरूप सिंह, संजय, रामनरेश , रामनरेश , बब्बू तिवारी, प्रदीप , बब्बू वर्मा , आदि लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!