Uncategorized

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांदा आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

बांदा 8 मार्च

पिछड़े बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 मार्च को प्रस्तावित बांदा आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज जिला भाजपा कार्यालय में आवश्यक बैठक आहूत की गई जहां पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित जिला बैठक में बोलते हुए क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे ने बैठक में सभी मंडलों का वृत्त लेते हुए 10 मार्च को बांदा के जीआईसी मैदान में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक व यादगार बनाने हेतु मंडलों से आने वाले वाहनों की संख्या का आकलन करते हुए जनसभा में आने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने को कहा। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खेत्री उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल ने कहा कि 10 मार्च को अपने आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट धाम मंडल सहित बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे। यह हमारे जनपद का सौभाग्य है कि योगी आदित्यनाथ बांदा में जनसभा तथा मंडलीय समीक्षा बैठक के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। सिंह ने कहा कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तमाम विकास की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए उनकी आधारशिला रखेंगे। बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, बालमुकुंद शुक्ला सहित बांदा चित्रकूट लोकसभा सांसद आरके सिंह पटेल तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नन्ना, बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, मटौध चेयरमैन सुधीर सिंह, ओरन चेयरमैन योगेश द्विवेदी, तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, कालू सिंह राजपूत, प्रेमनारायण द्विवेदी, कमलेश अवस्थी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, सीताराम वर्मा, संतु गुप्ता, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, अशोक कुशवाहा, राजर्षि शुक्ला, पंकज रैकवार, देवेंद्र भदौरिया, शैलेंद्र जयसवाल, अजीत प्रकाश गुप्ता, डॉ मनीष गुप्ता, एसएस भारतीय, विजय विक्रम सिंह, दीपक गौर, अमित निगम, सौरभ शर्मा, रंजीत सिंह, श्यामबाबू पाल, राजा दीक्षित, राजेश गुप्ता, सोहन सिंह, रामबाबू त्रिपाठी, राकेश गुप्ता, रामकृष्ण शुक्ला, वेद निराला, देवा त्रिपाठी, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता तथा आईटी सेल प्रभारी मोहित गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!