तिंदवारी (बांदा) 12 फरवरी 2023
संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष में सर्व रविदास समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय वृहद कार्यक्रम का रविवार को भव्य शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। जहां बड़ी संख्या में कस्बे के रविदास समाज सहित तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कस्बे के शंकर नगर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रुहिदास और रोहिदास जैसे कई नाम से पुकारे जाने वाले संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया। उपस्थित जनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका भजन और गुणगान सुना। इस अवसर पर राजनारायण वर्मा ने कहा कि संत रविदास के जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं से समय तथा वचन के पालन संबंधी उनके गुणों का पता चलता है। रैदास ने ऊंच-नीच की भावना तथा ईश्वर भक्ति के नाम पर किए जाने वाले विवाद को सारहीन तथा निरर्थक बताया और सब को परस्पर मिलजुलकर प्रेम पूर्वक रहने का उपदेश दिया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास स्वयं मधुर तथा भक्ति पूर्ण भजनों की रचना करते थे और उन्हें भावविभोर होकर सुनते थे। उनका विश्वास था कि राम,कृष्ण, करीम, राघव आदि सब एक ही परमेश्वर के विविध नाम है। वेद, कुरान, पुराण आदि ग्रंथों में एक ही परमेश्वर का गुणगान किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, किसान दलित युवा चेतना संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रकाश प्रजापति, योगेश कोटार्य , अतुल दीक्षित, वीरेंद्र कुमार वर्मा, कामता वर्मा, मुन्ना लाल गिरी, वासुदेव वर्मा, राजा बाबू वर्मा, शिवबरन वर्मा, कामल्य मुगसहवा, सुरेश बाबू, मेवा लाल वर्मा, सुरेश वर्मा, अरविंद वर्मा, फूलचंद वर्मा, हरिओम वर्मा, गद्दीलाल वर्मा, छत्रपाल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट