फतेहपुर

जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ

लंका शायर हथगाम टीम ने एनसीपी टीम को निर्धारित ओवर से पूर्व किया धराशाही

खागा ( फतेहपुर) हथगाम नगर पंचायत क्षेत्र के करबला मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरीद अहमद,पंकज सिंह,जे के सिंह,अंसार अहमद, मोहम्मद नावेद,शिवशरण बन्धु व क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने फीता काटकर कर खिलाड़ियों का परिचय व टास कराकर लंका शायर हथगाम व मोहम्मदपुर गौती के बीच मैच खेला गया। और टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है।इस मैच के अंपायर मोहम्मद शादाब, मोहम्मद आदिल एवं कामेंटेटर आफताब अहमद रहे।
खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत के करबला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि खेल हमारे जीवन का अंग है। इससे न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन भी चुस्त दुरुस्त रखता है। और इन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल को खेल की भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए।हार जीत तो किसी भी खेल का अनिवार्य अंग है।तथा इन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है। और आज के 12 ओवर के खेल में मोहम्मदपुर गौती टीम पहले खेलते हुए 140 रन बनाए। जिसमें मुनफाक गिल ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया। और प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी लिए।वही लंका शायर हथगाम टीम ने 11 ओवर 4 गेंदों में लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल कर लिया। और प्रदर्शन करते हुए निखिल गौतम ने 25 रन बनाते हुए 4 विकेट लिया। जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि टीम के गौरव गौतम ने 41 रन का योगदान दिया।
इस मौके पर किकेट प्रतियोगिता में मोहम्मद शहबाज,वसीम अहमद,फहीम खालिद, मोहम्मद वसीम,आफताब अहमद, मोहम्मद इमान,मो 0आदिल,फहीम पल्ली,ओसामा,नदीम अहमद, मोहम्मद नावेद,शमीम ठेकेदार, मोहम्मद शादाब , मोहम्मद आदिल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!