फतेहपुर

सविता समाज उत्थान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर सविता समाज उत्थान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष शंकरलाल सविता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा उन्होंन बताया कि ग्राम रारा मजरे मदनपुर की गाटा संख्या 29 29 का खा गा घा चार नंबरों से अलग-अलग खाते अलग-अलग खातेदारों के नाम से दर्ज है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अर्जित करने के बाद सभी का शेष भाग बचा हुआ है बाईपास निर्माण दौरान सभी की मेरे तोड़ दी गई थी जिससे बिना पैमाइश कब्जे को लेकर मौके पर विवाद हो रहा है घर के खातेदार फूल कुमारी पत्नी रामकृपाल निवासी मदनपुर के बिना पैमाइश मनमानी ढंग से दुकानें बना लिया है और फिर एक प्लाट 20×50 प्रेमलता पत्नी प्रमोद कुमार निवासी रामपुर मुक्त और के नाम से बेच दिया जो कि अचानक बिना पैमाइश कराई रात दिन भजन गुंडों असला हो तथा क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से निर्माण करा लिया है जिसे कानूनगो द्वारा थाना दिवस में निर्माण का रुकवाने का लिखित आदेश भी दिया गया था हां के खातेदार राम शंकर पुत्र गंगाराम निवासी मलाका द्वारा 2015 में हक बंदी का वाद उप जिलाधिकारी सदर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के बाद से बची हुई भूमि की पैमाइश हेतु भी प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन तहसील स्तर से पैमाइश नहीं हुई बाज 2022 में 30(2) का भी मुकदमा सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल कर रखा है जिस में भी तहसील स्तर में फाइल पुनः जांच रिपोर्ट हेतु भेजी गई है लेकिन तहसील स्तर से रिपोर्ट लगाकर सक्षम न्यायालय नहीं भेजी गई है पैमाइश हेतु सभी खातेदारों के द्वारा दिनांक 25 मार्च 20:00 23 को थाना दिवस में सहमति के आधार पर पैमाइश करने का प्रार्थना पत्र भी दिया गया है तथा दिनांक 4 मार्च 20 23 वा 3 जून 20 30 को समाधान दिवस में पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन तहसील द्वारा पैमाइश ना करके मनमानी ढंग से निस्तारण रिपोर्ट शासन को दे दी गई है जबकि अभी तक इस मामले का कोई निस्तारण नहीं हुआ है अगर इसी प्रकार का वागा के खातेदार भी अपनी मनमानी से निर्माण करेंगे तो विवाद होगा और न्याय हित में नहीं है अतः जिलाधिकारी से मांग है कि राम शंकर पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम मलाका के गाटा संख्या 29 29 का रकबा 00268 वर्ग मीटर की पैमाइश करवाने का आदेश देते हुए निस्तारित कराएं नहीं तो विवश होकर संगठन को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर पवन कुमार बृजेश सेन संतराम रामशंकर सविता छुटकू सविता नीरज बुधराज धाकड़ी राजोल सेन सविता आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!