खागा फतेहपुर::-
अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नवांगतक पुलिस उपाधीक्षक गयादत्त मिश्रा से की प्रथम शिष्टाचार भेंट।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने सभी लोगों को बताया कि हमारे कार्यकाल में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने पाएगा, सभी लोगों के साथ बैठक की और कहा कि मुझे ज्ञात है कि आपलोगों द्वारा जनहित में सदैव ही प्रशासन को सहयोग प्रदान होता रहता है,हमें उम्मीद है कि इसीप्रकार से आपलोगों का सहयोग आगे भी हमें भी मिलता रहेगा,साथ ही उन्होंने भी आश्वासन दिया कि हमारे द्वारा व सर्किल पुलिस द्वारा जनहित व व्यापारी हित में कार्य किए जाएंगे, सभी के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा,दलालों से दूरी रखी जाएगी,जनता का कार्यालय में स्वागत रहेगा। प्रभाव व अभाव में काम नहीं होगा न्याय को प्रथमिकता दिया जाएगा,दलालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,नगर सहित सर्किल क्षेत्र में पुलसिंग को बल दिया जाएगा,आराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू की जाएगी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल सहित समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा के विचारों पर अपनी सहमति जताई,और साथ ही आश्वासन भी दिया कि आप द्वारा नगरहित व व्यापारी हित में जो भी कार्य किए जाएंगें,उनमें हमारा और हमारे व्यापार मण्डल का पूर्ण समर्थन रहेगा।
इस दौरान संरक्षक कमलेश बाजपेयी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल,अतुल साहू,महामंत्री अनिल साहू,मन्त्री मनोज शुक्ल,अमित सोनी पप्पू, युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहारी,मन्त्री राजू मोदनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री शानू वारसी, राजू तिवारी, अशोक कुमार,राजू केशरवानी, शमीम अहमद सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
Crime24hours/संवाददाता अनूप कुमार