उत्तर प्रदेश बांदा

ग्राम मुंगुस में चल रही है श्रीमद भागवत कथा

तिंदवारी (बांदा) 7 मार्च
ग्राम मुंगूस के शीतला धाम प्रांगण में 3 मार्च से आयोजित वैदिक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कथा व्यास ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया।
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन रविवार को कथा व्यास प्रहलाद घाट, नरसिंह आश्रम के महंत स्वामी मोमोक्ष नारायण दंडी महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि बादलों की गड़गड़ाहट होती हो, बिजली चमकती हो, मूसलाधार वर्षा हो रही हो उस समय श्री कृष्ण का जन्म होता है। जब जीवन में अंधेरा फैला हो, चारों और निराशा छाई हो, आपत्ति की वर्षा टूट पड़ी हो, दुख, दैन्य के काले बादल धमकी देते हुए गड़गड़ाहट करते हो तब भगवान श्री कृष्ण जन्म लेते हैं। दंडी महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण सभी दृष्टिकोण से पूर्ण अवतार हैं। उनके जीवन में कहीं भी न्यूनता को जगह नहीं है। आध्यात्मिक, सामाजिक, नैतिक या दूसरी किसी भी दृष्टि से देखेंगे तो मालूम पड़ेगा कि श्री कृष्ण जैसा समाज सुधारक व उद्धारक दूसरा कोई नहीं हुआ। श्री कृष्ण ने अपना जीवन इतना सुंदर और सुगंधित किया था कि जो कोई उनकी ओर देखता उसे वे अपने ही लगते थे। जो सब को अपनी ओर समान रूप से खींचता हो या आकर्षित करता हो उसी का नाम श्री कृष्ण है। हमारे मस्तिष्क में कृष्ण का विचार, ह्रदय में कृष्ण पर प्रेम, मुख्य में कृष्ण का नाम और हाथ में कृष्ण का काम ऐसा हम सब का जीवन हो।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, जगदीश नारायण त्रिवेदी रामायणी, उमाशंकर त्रिवेदी, प्रमोद अवस्थी, जनार्दन अवस्थी, कामता द्विवेदी, पीयूष अवस्थी, कैलाश बाजपेई, अवधेश अवस्थी, गुरु बाजपेई, अवधेश त्रिवेदी, सर्वेश धुरिया तथा अरुण सिंह पटेल पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!