उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन भक्तो ने खेली फूलो की होली

फतेहपुर खागा
श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन,भक्तो ने खेली फूलो की होली

कहा जाता है कि कलयुग में भागवत महापुराण की कथा सुनने मात्र से ही प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है,और जिस स्थान पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होता है उस स्थान पर 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। जी हां हम बात कर रहे है जनपद फ़तेहपुर के तहसील खागा के मानू का पुरवा के हरिधाम मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा की जिसका आज सातवे दिन भव्य समापन हुआ,और राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ भक्त जनों ने भी फूलो की होली खेली,और वेदज्ञाता कथाकार पंडितअंकित त्रिपाठी जी के मुखार विंद से कथा सुनकर भक्त जन खूब झूमे नाचे।वही तबले पर संगत कर रहे रजाकान्त गोस्वामी ऑर्गन पर संतोष त्रिपाठी,पैड पर संगत कर रहे राहुल तिवारी व झांकियो का प्रदर्शन अवधेश त्रिपाठी ने किया।जिसको भक्तो ने खूब सराहा।कथा आयोजक परीक्षित श्रीमती शकुंतला देवी व उनके सुपुत्र श्री ऋषी कांत गुप्ता और शशि कांत गुप्ता की तरफ से भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।साथ ही सुबह हवन व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
आइये सुने क्या कहा भागवताचार्य श्री अंकित त्रिपाठी जी ने–
Crime 24 hours
संवाददाता-विनोद कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!