फतेहपुर ::- उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। उद्यमियों द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं जैसे-पानी, विद्युत, जल निकासी, सड़क आदि समस्याएं रखी गयी । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व से कहा कि मंडी सचिव परिवर्तन कार्य अपने क्षेत्र के नायब तहसीलदार के साथ करें, के लिए निर्देशित करें। रईस मिलर्स के हैसियत प्रमाण पत्र नियानुसार कार्यवाही करके बनाये जाए। जनपद फतेहपुर में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के प्रयास किये जाय। उद्योग स्थापित करने के लिए जहाँ प्रशासन की आवश्यकता है , तत्यपर्यता के साथ किया जाय। वेयर हाउस, सोलर ग्रिड स्थापना हेतु प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराए । जनपद के उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा बाजारों में उपलब्ध कराने के लिए अमेजेन फ्लिप कार्ड से भी जोड़ा जाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह सहित उद्यमी उपस्थित रहे ।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान