कौशांबी मंझनपुर विकासखंड अंतर्गत टे वा ग्राम सभा में बने अस्थाई गौशाला में गौ पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान टेवा श्रीमती विट्टन देवी एवं पशुपालन विभाग की टीम एवं ग्राम सभा एवं क्षेत्र की जनता भंडारे में मौजूद रहे भंडारे का आयोजन ग्राम प्रधान विट्टन देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी द्वारा चलाए जा रहे गौ पालन अभियान को टे वा प्रधान बखूबी निर्वहन कर रही है ग्राम पंचायत का विकास चाहे गौ माता की सेवा सब में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान टेवा प्रतिदिन का रूटीन बना कर लोगों की सेवा करना उसके बाद ग्रामसभा के अन्य कार्य को निपटाना प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल हो गया है जिसमें क्षेत्र के सम्मानित साथी मौजूद रहे मुख्य रूप से रामानंद त्रिपाठी जी श्री राकेश पांडे जी अरूणेश द्विवेदी जी श्री राज नारायण मिश्र जी अवनीश त्रिपाठी जी राजेंद्र केसरवानी बबलू मिश्रा सोनू केसरवानी मुन्नालाल छोटू शुक्ला आदि द्वारा भंडारे में बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया
Related Articles
ट्रेनिंग देकर नौकरी दिलाने के बहाने गैर जिले से लाए गए युवकों ने भरवारी में किया हंगामा
कौशाम्बी। जिले में प्रदेश के कई जनपदों से नौकरी के सब्जबाग दिखाकर बुलाए गए नवयुवकों ने देर रात भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास जमकर हंगामा किया,नवयुवकों का आरोप था की उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने के लिए बुलाया गया था और 25 हजार रुपए लेकर ट्रेनिंग के लिए बताया गया था,लेकिन बेवकूफ बनाकर हम लोगो को […]
अस्पतालों में एंटी कोबरा इंजेक्शन नहीं हो पाता उपलब्ध
आए दिन स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए वर्चुअल ऑनलाइन और बैठक के जरिये होती है मीटिंग कौशांबी, विषैले जंतुओं के काटने के बाद मानव जीवन बचाने के लिए सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं है और व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर भी नहीं है जिससे सर्प के काटने के बाद […]
दबंग प्रधानपति ने पूर्व सैनिक के घर पर दर्जनों साथियों के साथ किया हमला
दबंग प्रधानपति ने पूर्व सैनिक के घर पर दर्जनों साथियों के साथ किया हमला, मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुवरा गांव का, पूर्व रंजिश के चलते हुई वारदात कौशाम्बी। दबंग प्रधान ने अपने साथियों के साथ पूर्व सैनिक के घर में हमला कर दिया, जिसके चलते सैनिक के रिश्तेदार सहित कई लोग घायल हो गए। […]