Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

कथा व्यास को पटका पहनाते भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी

 

तिंदवारी (बांदा) 16 अक्टूबर

कस्बे के मानस कुंज में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास ने शिव चरित्र, श्री राम चरित्र, वामन अवतार आदि का जीवंत वर्णन प्रस्तुत कर श्रद्धालु श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वही भगवान के संकीर्तन में भक्तजन झूम उठे।श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को कथा व्यास दत्तात्रेय परमहंस महाराज द्वारा राजा परीक्षित के रूप में रामप्रताप गुप्ता सेवानिवृत्त अध्यापक तथा कमला गुप्ता सहित उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भक्त भगवान के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुननेऔर भगवान को अपने मन में बसाने से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है। भगवान हमेशा अपने भक्त को पाना चाहते हैं। जितना भगवान के बिना भक्त अधूरा है, उतना ही भक्तों के बिना भगवान भी अधूरे हैं। भगवान ज्ञानी को नहीं अपितु भक्तों को दर्शन देते हैं। सच्चे मन से ही भगवान प्राप्त होते हैं। वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बली को यह शिक्षा दी कि दंभ और अहंकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता। यह धन-संपदा क्षण भंगुर है। इसलिए जीवन में परोपकार करो। मनुष्य की आस्था और विश्वास में भगवान बसते हैं। अपने कल्याण के लिए अपने ज्ञान और विवेक का आश्रय लेकर मनुष्य को चाहिए कि वह अपनी इंद्रियों को सशक्त बनाए रखते हुए भगवान का भजन संकीर्तन करते रहें क्योंकि भगवान का नाम ही सर्वोपरि है और यही कलयुग का आधार भी है। आशुतोष, भवानी शंकर, भगवान शिव परम तपस्वी एवं ज्ञान, वैराग्य, भक्ति तथा योग साधना के शीर्ष देव हैं। उनकी आराधना से धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष की सहज प्राप्ति होती है। प्रत्येक मनुष्य में शिव तत्व उपस्थित है और इसे शिव के प्रति अनुराग, भक्ति एवं आराधना से जागृत किया जा सकता है। आराधक उनके विभिन्न स्वरूपों को ध्यान में रखकर अपने को शिव मय कर सकता है। गायक मास्टर राजकुमार सिंह तथा तबला की संगत में किशोरा विश्वकर्मा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी,कृष्ण कुमार गुप्ता, मुकेश गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, उमेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!