Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

पुलिस कार्यालय में आयोजित साईबर कार्यशाला में एक्सपर्ट ने एक लाख से अधिक लोगो को किया जागरूक

 

कोखराज / कौशाम्बी ::- जिले में साईबर क्राइम के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एक साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की।जिसमें थाना प्रभारियों सहित तमाम पुलिस कर्मियों को साईबर विशेषज्ञ डॉ० रक्षित टण्डन ने साईबर क्राइम से जुड़े तमाम तरह के मामलों की जानकारी दी और इनसे बचने के तरीके बताए।

इस कार्यशाला का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया गया,जिसे लगभग एक लाख लोगों ने देखा।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साईबर फ्रॉड के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।जिससे लोग सावधानी से ऑनलाइन शॉपिंग,ऑनलाइन पेमेंट करें और अनजान लिंक ,अनजान कॉल और फर्जी एप्प से दूर रहें और ठगी से बच सकें।

साइबर विशेषज्ञ डॉ० रक्षित टण्डन ने बताया कि अगर किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो तुरंत साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए।कार्यशाला में मौजूद पुलिस कर्मियों को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

Crime24hours/संवाददाता पूनम द्विवेदी ✍???? कौशाम्बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!