अतर्रा/बांदा।
सावन के प्रथम सोमवार को कस्बे के खेरापति गौरा बाबा धाम में जहां एक और श्रद्धालुओं का सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए तांता लगा रहा बाबा के भक्तों ने बेलपत्र धतूर फल आदि चढ़ाकर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर मंगल की कामना की वही देर शाम तक कस्बे के शिवालय हर हर महादेव शंभू, काशी विश्वनाथ गंगे के उद्घोष के साथ गूंजते रहे।
सावन के प्रथम सोमवार को कस्बे के सभी शिवालय भक्तो से गुलजार रहे नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम जो खेरापति के नाम से जाना जाता है सुबह 4रू00 बजे से ही सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ पड़ा लोग हाथों में बेलपत्र फल फूल लेकर शिवलिंग में धतूर आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना कर मन की मुरादे मांगी हुआ बाबा से सभी विघ्नों को दूर करने की कामना की देर शाम तक खेरापति धाम हर हर महादेव शंभू के उद्घोष के साथ गूंजता रहा मंदिर के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज उर्फ मुन्ना भैया ने कहा कि सावन में बाबा के दर्शन पूजन से मनुष्य की सभी मनोकामना पूरी होती है वह सभी क्लेश विघ्नों का नाश होता है इसी प्रकार कस्बे के अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ जमा रही जगह-जगह लोगों ने पूजा अर्चना की वहीं महिलाओं ने घर घर सावन के प्रथम सोमवार में उपवास रखकर बाबा के विधिवत पूजा अर्चना की।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट