Breaking News उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षकसभा प्रो.बी.पाण्डेय जी का हुआ बाँदा आगमन

 

जनपद बांदा।

आज राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षकसभा प्रो.बी.पाण्डेय जी का बाँदा आगमन हुआ। जिनका जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया, श्री प्रो. बी. पाण्डेय जी ने कहा कि 2022 समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी 1,72,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर विनियमिति करण किया जाएगा, पुरानी पेंशन की बहाली व वित्तविहीन शिक्षकों को 10,000 रुपये का मानदेय देने का काम किया जाएगा। शिक्षको के हित में हमेशा समाजवादी पार्टी कार्य करती रही है जबकि जब भी भाजपा की सरकार बनी है तब तब शिक्षको के साथ अन्याय हुआ है चाहे वो मा० अटल जी की सरकार रही हो जिन्होंने पुरानी पेंशन निति को ख़त्म कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड किया हो या फिर वर्तमान की योगी सरकार जिन्होंने एक लाख बहत्तर हजार शिक्षकों को सड़क पर ला दिया है I
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री विजयकरन यादव जी, जिलाउपाध्यक्ष अशोक श्रीवास जी, ओम नारायण त्रिपाठी “विदित”, जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, विद्यासागर तिवारी, राघवेंद्र सिंह चंदेल”राजन” जिलाध्यक्ष यूथब्रिगेड, मुलायाम यादव जिलामहासचिव यूथब्रिगेड , पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, दुष्यंत त्रिपाठी, दीपक गुप्ता, अवध बिहारी, विष्णु यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!