राम गंगा कैनाल की खादी कटने से चार गांवों की हजारों बीघा फसल चौपट
खागा (फतेहपुर) धाता विकासखंड क्षेत्र के लिहाई गांव के समीप राम गंगा कैनाल की बीती रात खान दी कटने से 34 गांव की सैकड़ों बीघा फसल डूब गई जिससे किसानों का कई लाखों का नुकसान हो गया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता विकासखंड अंतर्गत लिहाई व भजन बाबा मंदिर के बीच रामगंगा नहर की दिनांक 1 अगस्त 2021 की रात अचानक रामगंगा नहर में आई पानी की बाढ़ से खादी कट गई । और तीन चार गांव की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई। बताया जाता है कि शुभा शौच क्रिया के लिए गांव के लोग जब घरों से बाहर निकले तब सुबह लोगों को पता चला अभी पेट्रोल में आग की तरह गांव में खबर फैलते ही लोग खाली बांधने का प्रयास करने के लिए दौड़ पड़े लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों की कोशिश है नाकाम हो गयी। वही ग्रामीणों ने बताया कि शुकुलपुर, लिहाई,नेदौरा व गोकुलपुर गांव नहर की खादी कटने से प्रभावित हुए हैं। और इन्होंने बताया कि पानी की रफ्तार इतनी तेज चल रहा है यदि शीघ्र ही नहर को बांध से न रोका गया तो यह पानी गांव के अंदर भी गुप्ता है जिससे गांव के घरों को भी गिरने की आशंका बनी है।
ब्यूरो रिपोर्ट