तिंदवारी (बांदा) 3 मई 2022
कस्बे में प्रति वर्ष की भांति आयोजित पंडित दीनदयाल एकता विकास प्रदर्शनी का सोमवार शाम को अतिथियों द्वारा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया।
कस्बे के पपरेंदा रोड में पशु अस्पताल के बगल में आयोजित पंडित दीनदयाल एकता विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा जिला मंत्री ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी द्वारा फीता काटकर किया गया। इसमें जनता के लिए मनोरंजक मेला जैसे आसमानी झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन ट्रेन झूला, मिकी माउस, जंपिंग, चकरी आदि के साथ विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर दुकाने लगाई गई है। जैसे चूड़ी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, देसी विदेशी बैग, पर्स, गुलदस्ता, स्टील के बर्तन, प्लास्टिक के बर्तन, फैंसी लेडीज चप्पल व खानपान के सुंदर-सुंदर स्टाल जैसे बनारस का मशहूर रेस्टोरेंट, चाट, जय ठाकुर बाबा सुपर सॉफ्टी, विटामिन से भरपूर शुगर कैंडी, पॉपकॉर्न आदि के स्टाल लगाए गए हैं। जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को भारतीय ज्ञान परंपरा में उत्पन्न युग ऋषि करार देते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए उत्प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक है।
इस अवसर पर तिंदवारी मंडल मीडिया प्रभारी अखिल पटेल, धीरज शुक्ला, राहुल सोनी, प्रदर्शनी मैनेजर सागर पुरवार, प्रदर्शनी संचालक विनय कुमार गुप्ता कानपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट