Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

रवि फसलों के दृष्टिगत जनपद में 15 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध हो जाएगी 77720 बोरी एन.पी.के

 

ब्रेकिंग संभल

जनपद में उर्वरक की नहीं होने दी जाएगी कमी….. जिलाधिकारी

सम्भल/बहजोई: जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि जनपद में रवि फसलों की बुवाई का कार्य प्रगति पर है ।जिसमें उर्वरक की कमी नहीं होने पाएगी इस क्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा शासन को प्रेषित पत्र के क्रम में जनपद को एक रैक इफको की एनपीके प्राप्त हो रही है इसमें 3886 मीट्रिक टन (77720 बोरी) एनपीके प्राप्त हो रही है । यह जनपद में 15 नवंबर तक आ जाएगी इसके साथ ही एक रैक डी.ए.पी भी शीघ्र आने की संभावना है। 5 नवंबर को 500 मीट्रिक टन चम्बल फर्टिलाइजर की डी.ए.पी एवं यूरिया( यारा कंपनी) की 1330 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गयी है ।
प्राप्त हो रही एन .पी.के को समितियों एवं इफको केंद्रों पर प्रेषित कर वितरण किया जाएगा
कृषि निवेश के अंतर्गत जनपद के सभी राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं का बीज उपलब्ध है ।किसान भाइयों के लिए 50% अनुदान पर गेहूं का बीज प्राप्त हो जाएगा । बीज का कुल मूल्य देकर बीज प्राप्त करके 50 %अनुदान किसानों के खाते में भेजा जाएगा । उपलब्ध प्रजाति डीबीडब्ल्यू 173, डी बी डब्ल्यू 187 (करन वंदना) डीबीडब्ल्यू 222 ,एचडी 2967 डीबीडब्ल्यू 303,एचडी 3086 एचडी 3226 उन्नत डीबीडब्ल्यू 343

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

error: Content is protected !!