Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन केन तट परिसर में हुआ

बांदा, 21 जून 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य में 16 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का प्रारंभ गौ रक्षा समिति ने केन तक परिसर में आज दिनांक 21 जून 2022 को चयनित खड़े होकर की जाने वाली योग क्रियाओं के अंतर्गत ताड़ासन वक्रासन अर्ध चक्रासन एवं त्रिकोणासन आदि योग क्रियाएं गौ रक्षा समिति के कार्यक्रम मैं उपस्थित शिव नारायण साहू पूर्व सैनिक मुख्य योग शिक्षक, डॉक्टर सोनू रजत चिकित्सा प्रभारी ,सरस्वती पाल योग गुरु ,ने योगा के महत्व को विस्तार से। गौ रक्षा समिति के श्री महेश जी ने बताया कि स्वास्थ्य को दृष्टि में रखकर योग दिवस का कार्यक्रम किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासन प्रशासन के अधिकारी नेता गढ़ भी योग दिवस के अवसर पर योग लाभ के लिए बढ़-चढ़कर प्रतिवर्ष भाग लेते हैं। आगे-आगे प्रजापति जी ने बताया कि रोजाना योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ से शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति हेतु योग महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बांदा डीएम श्री अनुराग पटेल जी के द्वारा और कार्यक्रम आयोजन नगर पालिका बांदा, वहा पर मौजूद सदर तहसीलदार श्री पुष्पक ने अपने संबोधन में कहा कि योग से बीमारियों को दूर कर खुद को स्वास्थ्य रख सकते हैं। योग से नैतिक का विकास होता है राकेश त्रिपाठी देवेंद्र भारतीय रजनीश प्रजापति संतोष कुमार भानु प्रताप गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!