Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

राष्ट्रीय आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के सम्बोधन में एसडीएम को सौंपा 25 सूत्रीय मांग पत्र

खागा / फतेहपुर ::- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत तहसील खागा में धरना प्रदर्शन करके 25 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा आंदोलन के माध्यम से मांग किया।

‌इन्होने अपने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाले बीजेपी सांसद को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।महंगाई को रोका जाए नौजवानों को रोजगार दिया जाए मनरेगा को पारदर्शिता व ईमानदारी से लागू किया जाए मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम वह ₹600 पर दिन मजदूरी दी जाए बिजली की बढ़ी दरें वापस ली जाए किसानों के बिजली बिल माफ किए जाए निशुल्क कनेक्शन लगवाए जाएं जाति धर्म लिंग भाषा के आधार पर समाज को बांटने की साजिश पर रोक लगाई जाए संविधान के आधार पर sc-st तथा पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया जाए सभी राज्यों में जाति व आर्थिक आधार पर जनगणना कराई जाए देश में गैर जरूरी राज्यपाल के पद को समाप्त किया जाए सांप्रदायिकता व सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर रोक लगाई जाए वारिस बा आपदा से बर्बाद फसलों का मुआवजा ₹20000 प्रति एकड़ दिया जाए सरकारी दफ्तरों थानों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए बुनकरों को पावर लूम लगाने हेतु ब्याज मुक्त लोन दिया जाए जमीनों की रजिस्ट्री शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस ली जाए नगर क्षेत्र में बहाए गए हाउस टैक्स व पानी बिल को वापस लिया जाए भारतीय संविधान पर किए जा रहे हमलों को रोका जाए किसानों को समय पर खाद बीज सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाए सार्वजनिक उपक्रमों का निजी करण बंद किया जाए महिलाओं दलितों अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हम ले बंद किए जाएं इससे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 14 अप्रैल से 14 मई तक जन जागरण अभियान राष्ट्रव्यापी चलाया और 15 मई को पूरे देश में धरना प्रदर्शन करके जनता की आवाज को उठाया है इस अवसर पर पार्टी राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य मोतीलाल जिला सचिव फूलचंद पाल राज्य परिषद सदस्य मन सिंह चौहान राज्य परिषद सदस्य रामचंद्र सह सचिव रामप्रकाश खागा के पूर्व चेयरमैन राम अवतार सिंह नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर पांडे मंत्री राकेश कुमार प्रजापति शिव नारायण साहू राम रूप जगदेव चंद्रशेखर सिंह मदनलाल छोटेलाल नेम सिंह एडवोकेट विनोद कुमार एडवोकेट ज्ञान सिंह एडवोकेट अतुल कुमार भैरव प्रसाद पूरनलाल जगन्नाथ सूरज प्रसाद कुलश्रेष्ठ ज्ञानवती इंद्राणी देवी कौशल्या आदि लोग उपस्थित रहे ।
इस मौके पर निहालपुर गांव मैं दलित आबादी में दबंगों द्वारा कब्जा करने की बात उठाई गई जिसका निराकरण उप जिलाधिकारी ने करने का आश्वासन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!