फतेहपुर

कब्रिस्तान की जमीन से गोमटी हटवाने की मांग

फतेहपुर। मालवा थाना क्षेत्र के रूपा गांव निवासी यासीन पत्नी मोहम्मद आलम, शमा बेगम पत्नी याशनी खान ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही सैयद आलम पुत्र इकबाल खान, कफील खान पुत्र तुफैल खान ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध ढंग से गुमटी रखकर होटल का संचालन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उक्त कब्रिस्तान में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बताया कि ग्राम वासियों की बहन बेटियों से छींटाकशी वह बदतमीजी भी अराजक तत्व किस्म के लोग आए दिन करते रहते हैं जिसकी वजह से बहन बेटियों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। बताया कि विगत एक जून को कानूनगो व लेखपाल के द्वारा सुलह समझौता कराया गया था तथा तीन जून को गुमटी हटाने का आश्वासन दिया गया था, किंतु अभी तक कब्रिस्तान से गोमटी हटाई नहीं गई है। बताया कि विगत 17 जून को उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई गई थी, किंतु अभी तक गोमटी कब्रिस्तान में ही रखी हुई हैं। शिकायत कर्ताओं ने उप जिलाधिकारी से कब्रिस्तान की जमीन पर रखी गई गोमटी को हटवाने की पुनः गुहार लगाई है।

 

 

error: Content is protected !!