Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्रधान व सचिव की अनियमितताओं के चलते 60 गोवंश मिली लंपि वायरस से संक्रमित

 

बांदा 10 नवंबर 2022

आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गौशाला में जाकर निरीक्षण में जाकर देखा गया कि लगभग 60 गोवंश लंपि वायरस लक्षण वाले पाए गए जो कि इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं और गौशाला में लगभग 500 गोवंश संरक्षित है उन गोवंश के बीच कुछ गोवंश लंपि वायरस लक्षण वाले पाए गए। उनको तुरंत वहां उपस्थित कर्मचारियों को बुलाकर अलग करवाया गया। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूरे जिले में संचालित स्थाई व अस्थाई गौशाला में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश को अलग संरक्षित करवा कर समुचित इलाज करवाने की व्यवस्था भी करवाई जा रही है, लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।गौशाला में खाने की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई तथा कई गोवंश बीमारी की अवस्था और घायल अवस्था में पाए गए। पशु विभाग को सूचना देने पर भी कोई पशु चिकित्सा अधिकारी नहीं पहुंचा और उन्होंने जवाब दिया कि हम लोग लगातार इलाज कर रहे है। निरीक्षण के दौरान होरीलाल महाराज, राज ठाकुर, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति और ग्रामवासी सहित आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!