बांदा 1 नवंबर 2022
हर मंगलवार की तरह विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को केन आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के लोगों के अलावा श्रद्धालु जनों ने भी अपनी भागीदारी निभाई और अर्चना के साथ आरती उतारी। आयोजित कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए लोगों को संदेश दिया कि केन नदी हम सबकी जीवन प्राण है। आता है इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबका दायित्व है। आगे उन्होंने बताया कि नदियों के साथ-साथ को और तालाबों को भी हमें आप को स्वच्छ रखना है। तभी नदियों को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। इसी क्रम में मौजूद वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि नदी के साथ-साथ को और तालाबों में भी पूजन सामग्री जैसे मिट्टी से बने दीया, कुल्हड़ के अलावा अगरबत्ती के खाली पैकेट हुआ टूटे नारियल का बक्कल आदि सामग्री नदियों में प्रवाहित ना करने की अपील की है। आगे श्री गुप्ता ने बताया कि उपस्थित श्रद्धालु जनों द्वारा के नारदी घाट पर पड़ी बन्नी अगरबत्ती के खाली पैकेट, माचिस, चुनरी आदि बीन- बीन कर एक किनारे एकत्र करते हैं प्रत्येक मंगलवार को नगर पालिका के सफाई कर्मी आते हैं ले जाते हैं और सफाई करने के पश्चात कलाई आदि डालते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल होता है जब उसमें जनभागीदारी व सहयोग करने का। केन नदी बांदा शहर के प्राण दायिनी नदी है। जिस को बचाने के लिए हर मंगलवार को केन आरती की जाती है। व लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए का संदेश दिया जाता है। इसी क्रम में बुंदेलखंड केंन सेवा समिति बांदा के पदाधिकार नीरज निगम मौजूद थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि त्योहारों तथा आयोजनों से सद्भावना तथा आपसी प्रेम बढ़ता है। और केन मैया की आरती तथा स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर जो परंपरा कायम की गई है इसके लिए समिति काबिले तारीफ है। मंगल आरती में जिला उद्योग व्यापार मंडल बांदा की के जिला महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता शामिल होने आए आज उनका जन्मदिवस भी है इस उपलक्ष्य पर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों की ओर से उनका मुंह मीठा करा कर और माल्यार्पण कर लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की और गोपाष्टमी पर्व की सभी ने शुभकामनाएं दी। भक्तों ने केन जल मैया की महाआरती कर सुख समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। प्रोग्राम दिल्ली के बाद प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर बांबेस्वर पुजारी पुतंन तिवारी संजीव सेठ व्यापार मंडल महामंत्री प्रेम गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता सागर गोयल वरिष्ठ मंत्री जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति राकेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट