Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बेंदा के पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

 

जनपद बांदा।

पैलानी। बीते 19 तरीख दिन सोमवार को तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा चौकी अंतर्गत बेंदा गांव की एक 55 साल की वृद्ध महिला का शव गांव के ही सिद्ध बाबा पीठ के जंगलों में लहालहुन अवस्था में मिला था।मृतका के पति ने अनुसार उसके घर में केवल वह तथा उसकी पत्नी रहती थी जो रोज की तरह उस दिन दोपहर को घर से बकरी चराने के लिए लेकर गई हुई थी।और वह गांव में ही कपड़े सिलने वाली दुकान में गया हुआ था।शाम को जब वह आया तो उसकी बकरियां तो आ गई थी लेकिन वह नही आई थी।गांवों के अन्य लोगो को लेकर जब जंगल गए तो देखा कि वह जंगलों में मरी हुई मिली थी।वही से बेंदा चौकी इंचार्ज को जानकारी दी गई थी।जानकारी मिलने पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।शव मिलने के चंद घंटों के अंदर ही हत्या का खुलासा करते हुए सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा तथा तिंदवारी थाना प्रभारी प्रदीप यादव व तिंदवारी पुलिस द्वारा गांव के ही रमेश उर्फ पुन्नू नाई उम्र 40 साल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।इसके बाद दिनांक 24 जुलाई दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बाँदा के जिला अध्यक्ष विजय करन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बना कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जांच करने के निर्देश आज दिनांक 25 जुलाई दिन रविवार को दिया था।जिसकी जांच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया था।प्रदेश अध्यक्ष के आदेशों का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष विजय करन यादव,दीपा सिंह गौर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा तिंदवारी, विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष संतराम यादव तथा उर्मिला वर्मा जिला अध्यक्ष महिला सभा ने मृतका के घर दोपहर को पहुँचकर घटना स्थल को देखा।जहाँ पर मृतका पति ने कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी में एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया हुआ है जबकि उस समय कई अन्य लोग भी थे,यदि आस पास के चरवाहो से और पूछताछ की जाए तो अभी और नाम निकलेंगे।सपा के जिलाध्यक्ष विजय करण यादव ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वे लोग विधानमण्डल व संसद में इस मामले को उठाएंगे तथा आप लोगो को न्याय दिलावयेगे।उन्होंने कहा कि सपा परिवार आपके साथ में है।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!