बांदा 21 अक्टूबर 2022
बांदा तहसील अंतर्गत ग्राम अछरौड में गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी ने भ्रमण के दौरान एक अन्ना जानवर को देखा जोकि लंपी चर्म रोग से ग्रसित था, उन्होंने संबंधित सचिव को फोन किया तो फोन नहीं उठा, फिर जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति को अवगत कराया तो उन्होंने पशुपालकों से अपील की है की रोग देखकर घबराए नहीं फौरन बी डी ओ व सचिव से संपर्क करें। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि जानवरों को अन्ना न छोड़ें, सतर्कता और स्वच्छता से गोवंश का पालन करें। लंपी चर्म रोग गंभीर और संक्रामक होते हुए भी उपचार विधि और सतर्कता से नियंत्रण में है।उत्तर प्रदेश के जिले में लंपी रोग से प्रभावित हो चुके हैं जानवर। टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, मेरे समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भी जनपद से संबंध गौशालाओं का लगातार निरीक्षण कर नजर रखी जा रही है। पशु स्वास्थ्य विभाग से मांग की है की ग्राम अछरौड में अपनी टीम को भेजकर लंपी रोग से ग्रसित गोवंश का इलाज कराया जाए साथ ही गो भैंस वंशीय पशुपालकों के घर-घर जाकर जांच व टीकाकरण अवश्य कराएं भ्रमण के दौरान गौ रक्षा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट