Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया योगासन

तिंदवारी (बांदा) 21 जून 2023

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में 21 जून दिन बुधवार को जगह – जगह पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत तिंदवारी कस्बे के मानस कुंज में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योग शिक्षकों द्वारा सैकड़ों लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं की जानकारी देते हुए योगासन कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए भाजपा ने डिस्ट्रिक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से सैकड़ों लोगों को योगासन करा कर इसके महत्व एवं विशेषताओं को बताए गया। योग फॉर वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर मनाया जा रहा 2023 का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कई मायनों में खास रहा। यहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश सरकार के जनशक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग एक वैश्विक आंदोलन, एक वैश्विक भावना बन गया है। उन्होंने बताया कि योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के युज से हुई है। इसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन। योग लगभग 10 हजार साल से भी अधिक समय से अपनाया जा रहा है। योग करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है रोजाना योग करना आपको कई बीमारियों से भी लड़ने में मदद करता है भारत में योग का अपना महत्व, इतिहास और कारण है। यहां योग्य शिक्षक जीतेंद्र सिंह पटेल एवं कार्यक्रम के संयोजक गोपाल दास गुप्ता द्वारा सभी को योग कराया गया।

इस अवसर पर तिंदवारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता, भाजपा मंडल संयोजक आलोक मिश्रा, जिला योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव हृदय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार शर्मा, विप्रांश यादव, राजेंद्र यादव, योगाचार्य उदय भान नामदेव, अखिल पटेल, अभिलाष गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, पंडित दिनेश द्विवेदी, धीरू बाजपाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार

error: Content is protected !!