Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

फतेहपुर कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला अधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में धान खरीद की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई संपन्न

फतेहपुर ::-

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में धान खरीद की तैयारियो के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पंजीकृत कृषको की धान खरीद 01 नवम्बर,2022 से 28 फरवरी,2022 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये -2040 प्रति कुंतल की दर से भुगतान 48 घंटे में किया जाएगा। उपजिलाधिकारी अपने तहसील के कृषको का धान खरीद के लिए पंजीकरण कार्य मे तेजी लाकर पंजीकरण कराये। जनपद में धन क्रय केंद्र पंजीकृत किये गये ,उनमे उपकरणों जैसे काटा, नमीमापक यंत्र, आदि की क्रियाशीलता को जांच कर ले। केन्द्रो में आने वाले कृषको के बैठने, शुद्ध पेयजल आदि व्यवस्था सुनिश्चित करा लें ताकि कृषको कोई समस्या न होने पाए। राइस मिलर्स के पिछले भुगतान कराने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय। राइस मिलर्स के अटैच मेन्ट के लिए पोर्टल पर फीड कराते हुए हैसियत प्रमाण पत्र बनवाकर एक सप्ताह अंदर सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 श्री विनय कुमार पाठक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

 Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

error: Content is protected !!