Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

राम बारात रही आकर्षण का केंद्र, भक्तो ने किया जय श्री राम का उद्घोष

 

तिंदवारी (बांदा) 30 सितंबर

दुर्गा महोत्सव के अवसर पर कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित 11 दिवसीय श्री रामलीला के चौथे दिन बृहस्पतिवार को कमेटी द्वारा निकाली गई राम बारात आकर्षण का केंद्र रही, जहां जय श्री राम के उद्घोष के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर नवयुवक खूब नाचे।
रामलीला मैदान से प्रारंभ राम बारात का शुभारंभ कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी, कमेटी अध्यक्ष अनिल लखेरा द्वारा रथ में सवार श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का पूजन और प्रथम आरती के साथ किया गया। राम बारात के दौरान जगह जगह कस्बे वासियों में भगवान की आरती उतारी और मुंह मीठा कराया। रामलीला मैदान से प्रारंभ राम बारात कस्बे के श्रीनगर, कबीर नगर, भगौती नगर, प्रेम नगर, संतोषी नगर होते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुंची। जहां मंच के माध्यम से राम विवाह व राम कलेवा का मंचन उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ देवेंद्र गोयल, मनोज गुप्ता, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र गुप्ता श्याम जी, गौरी शंकर गुप्ता, राम किसुन गुप्ता, राम प्रकाश प्रजापति, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, मनीष बजाज, राममिलन, श्रीनिवास गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, दिनेश मोहन गु्ता, रमेश चंद्र साहू, रवि गुप्ता, रितेश गुप्ता, हृदयेश श्रीवास्तव, श्यामू गुप्ता, डॉ गोपाल गुप्ता, कृष्ण कुमार नामदेव, रामबाबू सोनी, देवा सिंह, पंडित दिनेश द्विवेदी आचार्य, सोनू त्रिवेदी, अखिलेश गुप्ता आदि कमेटी के पदाधिकारी व कस्बे के सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!