Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्रोस्टेट की छोटी सी बीमारी बन सकती है कैंसर- डाक्टर सोमेश

 

जनपद बांदा।

हमारे देश मे हर वर्ष नेशनल प्रोस्टेट मन्थ सितंबर माह में मनाया जाता है ।
इस वर्ष भी सितंबर के महीने में डॉक्टरों के द्वारा प्रोस्टेट से सम्बंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता के लिए तरह तरह के आयोजन हो रहे हैं ।
इसी कड़ी में शनिवार की रात शहर के एक होटल में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में प्रोस्टेट की बीमारी, और उपचार,और बीमारी से बचाव पर चर्चा की गई, साथ ही महिलाओं में गर्भावस्था में होने वाली बीमारी यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के उपचार और बचाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई।
इस गोष्ठी में रानीदुर्गावती मेडिकल कालेज बाँदा, जिला अस्पताल बांदा, महिला अस्पताल बांदा, के अलावा शहर के जाने माने तमाम डाक्टर शामिल हुए।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के यूरोलॉजिस्ट (यूरोसर्जन) डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने प्रोस्टेट ग्रन्थि की बीमारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रोस्टेट ग्रन्थि सभी पुरुषों में जन्म से ही होती है,प्रोस्टेट ग्रन्थि में होने वाली बीमारी को बीपीएच कहा जाता है, ये बीमारी अधिकतर 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को होती है,इस बीमारी में बार बार पेशाब आना, पेशाब की धार का धीमा होना, रुक रुक कर पेशाब आना,पेशाब में जलन होना,जैसे लक्षण पाए जाते हैं, आज कल प्रोस्टेट में कैंसर की बीमारी भी बहुत कॉमन हो गई है बढ़ती उम्र के साथ साथ इसकी सम्भवना भी बढ़ जाती है, इस बीमारी में पेशाब में खून आना, कमर और पैरों की हड्डियों में दर्द होने जैसे लक्षण पाए जाते हैं, डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने आगे कहा की प्रोस्टेट की बीमारी के उपचार के लिए मेडिकल एंड सर्जिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध है इस बीमारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना ये बीमारी प्रोस्टेट ग्रन्थि के साथ साथ अन्य ग्रन्थियों को भी प्रभावित कर देगी और फिर इलाज बहुत मुश्किल हो जाएगा ।
इस अवसर पर डाक्टर प्रवीण, डाक्टर आर के गुप्त,डाक्टर एस डी त्रिपाठी, डाक्टर एस के बाजपेई, डाक्टर नरेंद्र गुप्ता, डाक्टर भूपेंद्र सिंह, डाक्टर अनूप सिंह,डाक्टर अरविंद झा,डाक्टर अनिता, डाक्टर संगीता सिंह,डाक्टर हिमांशु, डाक्टर नीलम सिंह, डाक्टर एच एन सिंह,डाक्टर कंचन सिंह, डाक्टर प्रिया दीक्षित, डाक्टर मीनाक्षी सिंह, डाक्टर सुशील सिंह, डाक्टर मनोज, डाक्टर प्रदीप सिंह,सहित तमाम डाक्टर मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!